कोलकाता रेप पीड़िता की मां ने सुनाई आंखों-देखी!जब हम !! वहां पहुंचे तो हमें उसे देखने नहीं दिया गया !
कोलकाता रेप पीड़िता की मां ने सुनाई आंखों-देखी!
जब हम वहां पहुंचे तो हमें उसे देखने नहीं दिया गया !
हमें उसे तीन बजे देखने दिया गया, उसकी पैंट खुली हुई थी और पूरे शरीर पर सिर्फ एक ही कपड़ा था !
हाथ टूटा हुआ था, आंखों और मुंह से खून निकल रहा था!
मैंने उनसे कहा कि मेरी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है, ये हत्या है!
मुख्यमंत्री विरोध को रोकने की कोशिश कर रही हैं, आज उन्होंने यहां धारा 144 लगा दी है ताकि लोग विरोध न कर सकें।
कोलकाता रेप कांड की पीड़िता के पिता का ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप !
श्मशान घाट पर 3 लाशें थी लेकिन हमारी बेटी का लाश पहले जला दिया गया।
ममता सरकार कुछ नहीं कर रही है, पूरा विभाग इस रेप कांड में शामिल है।
विभाग या कॉलेज में से कोई हमारा सहयोग नहीं कर रहा है।
अब हम उम्मीद खोते जा रहे हैं, ऐसा लग रहा सत्ता के आगे सिस्टम हार रहा है।
! Two8 in !! Shambhu Bsc !! Two8
!! Letest news !!
Comments
Post a Comment