Posts

Showing posts from January, 2025

IIT Baba ने बताई अपनी लव स्‍टोरी: अभय‍ सिंह बोले-5 साल से थे रिलेशनशिप में, इसलिए नहीं की प्रेमिका से शादी? iit baba mahakumbh

Image
IIT Baba ने बताई अपनी लव स्‍टोरी: अभय‍ सिंह बोले-5 साल से थे रिलेशनशिप में,  इसलिए नहीं की प्रेमिका से शादी?    IIT Baba Abhay Singh Love Story:      महाकुंभ 2025 प्रयागराज से वायरल हो रहे आईआईटी बाबा अभय सिंह की प्रेम कहानी भी सामने है। खुद ने ही बताया कि वे एक लड़की को कितना प्‍यार करते थे और दोनों की राहें जुदा क्‍यों हो गई? अभय सिंह के साधु बनने के बाद इनकी प्रेमिका किस हाल में है? 1.  IIT Baba ने बताई अपनी लव स्‍टोरी: अभय‍ सिंह बोले-5 साल से थे रिलेशनशिप में, Ans-      अ भय सिंह कहते हैं,   फिल्म बनाने के बाद मैं ट्रामा में चला गया।   इसके बाद मुझे कुछ भी महसूस ही नहीं होता था।   मुझे शादी और परिवार का मन नहीं कर रहा था।   मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को इसके बारे में बताया और हम दोनों अलग हो गए । 2.      Viral Baba Abhay Singh: Ans- अभय सिंह ने बताया कि आईआईटी मुंबई में एडमिशन लेने के बाद उन्हें भी भविष्य को लेकर काफी चिंता हुई और जानने की कोशिश की कि आखिर आगे क्या करना है। ...

बिजली का कनेक्शन कट जाए तो क्या करें? दो बार बिजली बिल भरने से क्या होता है?

  बिजली का कनेक्शन कट जाए तो क्या करें? दो बार बिजली बिल भरने से क्या होता है? 1.      बिजली का कनेक्शन कट जाए तो क्या करें? Ans- जानकारी के लिए बता दें कि आप बिजली का कनेक्शन दोबारा जुड़वा सकते हैं लेकिन यह फ्री में नहीं           होता। इसके लिए चार्ज देना होता है। अगर बिजली विभाग द्वारा आपका कनेक्शन इसलिए काटा गया है           क्योंकि आपने बिल नहीं चुकाया तो इसके लिए आपको पहले बकाया बिल चुकाना होगा। बिल भरते ही           आप अपना बिजली कनेक्शन दोबारा शुरू करवा सकते हैं। 2.      दो बार बिजली बिल भरने से क्या होता है? Ans-  यदि आप दो बार बिजली बिल का भुगतान करते हैं तो चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि           बिजली प्रदाता अगले बिलिंग चक्र में अतिरिक्त राशि को समायोजित कर देगा। ध्यान दें:        एक बार बिल भुगतान पूरा हो जाने के बाद आप उसे रद्द नहीं कर सकते या उसकी वापसी नहीं पा सकते। 3. बिजली कनेक्...

बीसीसीआई ने दौरे के दौरान खिलाड़ियों के परिवारों के ठहरने पर सीमाएं लगाने का इरादा किया है, इस फैसले से ऑनलाइन चर्चा शुरू हो गई है। दत्ता अपनी पत्नियों को घूरना बंद करो - बीसीसीआई

Image
  बीसीसीआई ने दौरे के दौरान खिलाड़ियों के परिवारों के ठहरने पर सीमाएं लगाने का इरादा किया है,  इस फैसले से ऑनलाइन चर्चा शुरू हो गई है।           Ans-  तो अनुष्का, संजना और अथिया को BGT के नुकसान के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।                 विराट, रोहित और गंभीर को नहीं, बढ़िया। X user रामकी @रामाइड एलएंडटी के बाद अब बीसीसीआई ने पत्नियों को दोषी ठहराया है। पहले वे बहुत घूरने लायक थीं। अब वे कार्यस्थल पर कुछ ज्यादा ही आने लगी हैं। #MenAtWork रमेश श्रीवत्स @रमेशश्रीवत्स दरअसल, बीसीसीआई का यह कदम काफी गंभीर है। अगर पत्नियों को अनुमति नहीं दी गई तो खिलाड़ियों को मास्टर बैटर बनने पर मजबूर होना पड़ेगा। गब्बर @गब्बरसिंह बीसीसीआई ने बीजीटी के दौरान कोई रन नहीं बनाने पर इन दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इबुका @iamsportsgeek पत्नियों की गौरवशाली परंपरा बीसीसीआई की बदौलत 2025 में भी भारतीय पुरुषों की अक्षमता के लिए दोषी ठहराया जाना जारी रहेगा हालांकि यह नया नियम टीम के प्रदर्शन को ...