बिजली का कनेक्शन कट जाए तो क्या करें? दो बार बिजली बिल भरने से क्या होता है?

 बिजली का कनेक्शन कट जाए तो क्या करें? दो बार बिजली बिल भरने से क्या होता है?

1.    बिजली का कनेक्शन कट जाए तो क्या करें?

Ans- जानकारी के लिए बता दें कि आप बिजली का कनेक्शन दोबारा जुड़वा सकते हैं लेकिन यह फ्री में नहीं         होता। इसके लिए चार्ज देना होता है। अगर बिजली विभाग द्वारा आपका कनेक्शन इसलिए काटा गया है         क्योंकि आपने बिल नहीं चुकाया तो इसके लिए आपको पहले बकाया बिल चुकाना होगा। बिल भरते ही         आप अपना बिजली कनेक्शन दोबारा शुरू करवा सकते हैं।


2.    दो बार बिजली बिल भरने से क्या होता है?

Ans- यदि आप दो बार बिजली बिल का भुगतान करते हैं तो चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि         बिजली प्रदाता अगले बिलिंग चक्र में अतिरिक्त राशि को समायोजित कर देगा। ध्यान दें:

     एक बार बिल भुगतान पूरा हो जाने के बाद आप उसे रद्द नहीं कर सकते या उसकी वापसी नहीं पा सकते।

3. बिजली कनेक्शन काटने का नियम क्या है?

Ans- बिजली विभाग में जाकर बकाया बिल चुका कर अपने कनेक्शन को दोबारा चालू करवा सकते हैं. इसके साथ ही आपको डिफाल्टर सर चार्ज भी चुकाना पड़ता है. जो कि आमतौर पर 500 से 1000 रुपए के बीच होता है. हालांकि अलग राज्यों में इसकी फीस अलग हो सकती है.




/ SHAMBHU BSC // aajtak // webetok// BJP // Election Result // Two8 // two8 || Two8.in || www.two8.in

Comments

Popular posts from this blog

एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी कौन सी है? भारत की सबसे बड़ी सब्जी मंडी कौन सी है?

भारत की सबसे बड़ी वेबसाइट कोसी है? Bharat ke top five (5) website konsi hai?

दिल्ली मेट्रो में ईन स्टेशन से सीट मिलेगी ? दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन में सीट पाने के लिए, ये कुछ स्टेशन है!